आज के समय में अक्सर घरों में डाइनिंग टेबल होते हैं लेकिन क्या आपको जमीन पर बैठकर खाना खाने के फायदे पता है
Social Media
जमीन पर बैठकर खाने से आगे और पीछे झुकना पड़ता है। इस मूवमेंट से पाचन एंजाइम का उत्पादन पर्याप्त मात्रा में होता है।
Social Media
आलथी पालथी मारकर बैठने से अपच, कब्ज, एसिडिटी, गैस आदि पेट संबंधी रोग दूर होते हैं।
Social Media
इससे पैरों में रक्त संचार कम हो जाता है जिससे अतिरिक्त रक्त हार्ट के जरिए अन्य अंगों में पहुंचता है।
Social Media
इस मुद्रा में बैठने से शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है। यह रीढ़ को सीधा करता है और कंधे की मांसपेशियों को आराम देता है।
Social Media
जमीन पर बैठकर खाने से घुटने मुड़ते हैं, जोड़ों की चिकनाई बनी रहती है और पैरों की मांसपेशियों को भी मजबूती मिलती है।
Social Media
इस आसन मुद्रा में बैठकर खाना खाने से मानसिक तनाव भी दूर होता है।
Social Media
भूमि पर बैठकर खाने से पूरा फोकस भोजन पर ही रहता जिससे भोजन गुणकारी बनता है।
Social Media
भूमि पर बैठकर खाने से रीढ़ की हड्डी के निचले भाग पर जोर पड़ता है जिससे शरीर को आराम पहुंचता है।
Social Media