सर्दी में चीकू खाने के 10 फायदे

चीकू एक अलग तरह की मिठास लिए हुए होता है। ठंड में इसे खाने के कई फायदे हैं-

webdunia

चीकू में विटामिन A होता है जो आंखों के लिए फायदेमंद है।

चीकू में प्राकृतिक ग्लूकोज खूब होता है जो भरपूर ऊर्जा प्रदान करता है।

चीकू में एंटीऑक्सीडेंट और टैनिन पाया जाता है जिससे सूजन और दर्द कम करने में मदद मिलती है।

चीकू में मौजूद विटामिन A, B और E से त्वचा का रंग निखरता है। विटामिन A फेफड़े और मुख कैंसर से बचाता है।

चीकू में भी कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन है जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं।

चीकू में डायटरी फायबर है जो पाचन को ठीक कर पेट से जुड़ी समस्याओं से भी निजात दिलाता है।

कार्बोहाइड्रेट और न्यूट्रीएंट्स से भरपूर चीकू गर्भावस्था के दौरान बहुत लाभदायक होता है।

चीकू में हेमोस्टेटिक और एंटीडायरिया के गुण होते हैं। इससे खून का बहना रुकता है, यह बवासीर और पेचिश में लाभदायक है।

चीकू में मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

चीकू शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है क्योंकि इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं।

डिस्क्लेमर : सेहत संबंधी नुस्खे डॉक्टर की सलाह पर ही आजमाएं।