सर्दी के दिनों में गजक आपकी सेहत के लिए गजब के फायदे देती हैं। चलिए जान लेते हैं स्वादिष्ट गजक के लाभ -

ठंड के दिनों में स्वस्थ रहने का ये लाजवाब उपाय है।

इसमें मौजूद तिल-गुड़ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और शरीर में गर्माहट बनाए रखता है।

गजक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं और पोषण देते हैं जो हेल्थ और ब्यूटी के लिए फायदेमंद है।

गजक खाना अर्थराइटिस के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है।

तिल और गुड़ में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करता है।

यह शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने में काफी मददगार है, इसलिए एनिमिया के पेशेंट्स को गजक का सेवन जरूर करना चाहिए।

इसमें मौजूद जिंक, सेलेनियम और एंटी ऑक्सीडेंट्स, बढ़ती उम्र को कंट्रोल कर बुढ़ापे की प्रक्रिया को धीमा करते हैं जिससे आप जवां दिखाई देते हैं।

इसमें तिल और गुड़ का प्रयोग होता है, जो इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाए रखने में मददगार है।

हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने के साथ ही यह आपकी पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है। कब्ज की समस्या में यह फायदेमंद है।

डिस्क्लेमर : सेहत संबंधी नुस्खे डॉक्टर की सलाह पर ही आजमाएं।