गर्मी में चेहरे पर बर्फ लगाने के 7 फायदे
बर्फ का कई तरह से उपयोग किया जाता है। गर्मी में चेहरे पर बर्फ लगाने के कई फायदे हैं-
webdunia
ग्लोइंग त्वचा के लिए बर्फ को कॉटन के कपड़े में लपेटकर 30 सेकंड तक मसाज करें। सीधे बर्फ को अपने चेहरे पर न लगाएं।
webdunia
तेज धूप में सनबर्न की समस्या होने लगती है। ऐसे में बाहर जाने से पहले चेहरे पर तुलसी के आइस क्यूब से मसाज करें।
webdunia
कम्प्यूटर-लैपटॉप पर काम करने से आंखें थकती है तो सोने से पहले आइस क्यूब को गुलाब जल डालकर 15 सेकंड तक आंखों पर लगाएं।
webdunia
आंखों के आसपास की झुर्रियों हटाने के लिए एलोवेरा के आइस क्यूब को 15 सेकंड तक नियमित रूप से लगाएं।
webdunia
चेहरे पर पोर्स बंद होने के कारण कील मुंहासे हैं, तो ककड़ी-नींबू के रस को मिक्स कर आइस क्यूब बनाएं और नियमित 15 सेकंड तक लगाएं।
webdunia
डार्क सर्कल हटाने के लिए रोज आलू के रस, कॉफी या चॉकलेट पाउडर की आइस क्यूब लगाएं।
webdunia
तेज गर्मी के कारण त्वचा में जलन हो रही है तो घर आने के कुछ देर बाद आइस क्यूब से चेहरे पर 15 सेकंड तक मसाज करें।
webdunia