जब तक शरीर पर साबुन न लगे तब तक नहाने में मजा नहीं आता, लेकिन क्या रोज साबुन से नहाना ज़रूरी है? आइए जानते हैं...

Social Media

साबुन से रोज नहाने के कई फायदे होते हैं।

साबुन स्किन से बैक्टीरिया और फंगस को साफ करने में मदद करता है।

इससे हमारी स्किन पर इंफेक्शन नहीं होता है।

साथ ही शरीर से बदबू भी नहीं आती है।

साबुन से त्वचा पर जमी धूल और गंदगी हट जाती है।

हर मौसम में साबुन फायदेमंद होता है।

लेकिन साबुन के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन ड्राई होती है।

इससे त्वचा का पीएच संतुलन भी खराब होता है।