बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकरजी के बारे में 8 खास बातें

दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकरजी के बारे में जानिए 8 खास बातें-

social media

14 अप्रैल 1891 को बाबा साहेब का जन्म महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की 14वीं संतान के रूप में हुआ था।

social media

बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने उन्हें छात्रवृत्ति देकर विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भेजा था।

social media

उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मानव विज्ञान, दर्शन और अर्थनीति का अध्ययन किया था।

social media

डॉ. अम्बेडकरजी का संकल्प था कि वर्गहीन समाज गढ़ने से पहले समाज को जातिविहीन करना होगा।

social media

सर्वसम्मति से आदरणीय डॉ. अम्बेडकरजी को संविधान सभा की प्रारूपण समिति का अध्यक्ष चुना गया था।

social media

26 नवंबर 1949 को डॉ. अम्बेडकरजी द्वारा रचित (315 अनुच्छेद का) संविधान पारित किया गया।

social media

डॉ. अम्बेडकरजी का निधन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके आवास में नींद के दौरान हुआ।

social media

मरणोपरांत सन् 1990 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया।

social media