स्पेस में कौन से फूड्स नहीं खा सकते?

स्पेस में हर चीज के लिए नियम होते हैं, यहां तक कि खाने के लिए भी। जानिए स्पेस में किन-किन फूड्स को खाना मना है और क्यों?

AI/Webdunia

अंतरिक्ष यात्रियों की डाइट सामान्य लोगों से बिल्कुल अलग होती है।

कुछ फूड्स ऐसे हैं जो स्पेस में खाना मना है क्योंकि वे स्वास्थ्य और मिशन दोनों को खतरे में डाल सकते हैं।

जैसे ब्रेड के क्रम्ब्स (टुकड़े) जीरो ग्रैविटी में तैरने लगते हैं, जिससे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम खराब हो सकते हैं।

स्पेस में गैस अलग तरह से व्यवहार करती है। कोल्ड ड्रिंक्स पीने से पेट में गैस और उल्टी की समस्या हो सकती है।

पाउडर उड़कर आंखों और नाक में जा सकते हैं। इसलिए स्पेस में नमक-मिर्च को लिक्विड फॉर्म में दिया जाता है।

ज्यादा तेल वाले फूड्स न सिर्फ पचने में मुश्किल होते हैं, बल्कि उनकी गंध और कण भी समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

स्पेस मिशन में ताजे फूड्स जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए स्पेस फूड्स को डीहाइड्रेट या पैक किया जाता है।

स्पेस में जीरो ग्रैविटी और सीमित संसाधनों की वजह से हर चीज साइंटिफिक रूप से तय की जाती है।