APAAR ID : छात्रों के लिए क्यों जरूरी?

केंद्र सरकार की वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी की पॉलिसी के तहत, छात्रों का अपार आईडी बनाया जा रहा है। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से...

Webdunia

APAAR का फुल फॉर्म है ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री।

अपार आईडी (APAR ID) छात्रों की एक डिजिटल पहचान है, जो उन्हें कई सरकारी और शैक्षणिक योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगी।

अपार आईडी से छात्र शिक्षा पोर्टल, रिजल्ट, प्रवेश विवरण, परीक्षा की जानकारी आदि तक ऑनलाइन पहुंच सकते हैं।

इसमें देशभर के सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्रों की शैक्षणिक, को-करीकुलर एक्टिविटीज एवं निजी जानकारी शामिल होंगी।

अपार आईडी को छात्र के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा एवं इसे बनाने के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी है।

ये एकेडेमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स और डिजीलॉकर से जुड़ा हुआ रहेगा।

इसमें प्रत्येक छात्र को एक 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर मिलेगा।

अपार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन स्कूलों द्वारा किया जाना है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट apaar.education.gov.in पर जाकर करना है।

इस आईडी से छात्रों की प्री प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक की जानकारी होगी, जिसे आजीवन ट्रैक किया जा सकता है।

अपार आईडी के रजिस्ट्रेशन स्वैच्छिक हैं, अनिवार्य नहीं।