प्राचीन काल की कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जो संकट के काल में आज भी काम आती है-
webduniaबिजली संकट कभी भी खड़ा हो सकता है। ऐसे में मोमबत्ती, दीया बत्ती, लालटेन और टॉर्च ही काम आते हैं।
गैस, स्टोव और इलेक्ट्रिक चूल्हा कभी भी साथ छोड़ सकता है। ऐसे में काम आती है सिगड़ी।
अनाज पीसने की छोटी घट्टी, मसाला पीसने का सिलबट्टा या खलबत्ता कभी भी काम आ सकता है।
रूफ या टेबल फेन के अभाव में हाथ का पंखा आज भी काम की चीज है।
केतली में आप बहुत देर तक कोई चीज ताजा-गर्म रख सकते हैं और सुराही में पानी ठंडा, स्वच्छ और शीतल बना रहता है।
मासिच या लाइटर नहीं होगा तब आपके बहुत काम आएगा यह पत्थर। जंगल में फंस जाएं तब यह बड़े काम की चीज है।
उत्तर एवं दक्षिण दिशा बताने वाला कंपास या यंत्र बहुत काम की चीज है।
पहले के लोग घरों में सूखे मेवे, स्नैक या खराब न होने वाले फूड रखते थे। बगैर पकाए इन्हें खा सकते हैं।
यह बहुत जरूरी है, क्योंकि कर्फ्यू, लॉकडाउन या अकेले पड़ने पर यह हमारे काम आती हैं।
कुत्तों को भगाने या इसके सहारे चलने के लिए यह उपयोगी है। इसी के साथ मल्टीपल पेचकस, ड्रिल मशीन, फोल्डिंग सीढ़ी और फोल्डिंग डंडा भी रख सकते हैं।