विश्व के 10 खतरनाक टापू
दुनिया में यूं तो कई आईलैंड हैं लेकिन 10 ऐसे टापू हैं जहां पर जाना यानी मौत को दावत देना है-
social media
सबा आईलैंड, नीदरलैंड्स : यहां दुनिया के सबसे ज्यादा और खतरनाक समुद्री तूफान आते हैं।
social media
लूज़ोन आईलैंड, फिलीपींस : इस आईलैंड को खतरनाक और सक्रिय ज्वालामुखी 'ताल वॉल्कैनो' के कारण जाना जाता है।
social media
रामरी आईलैंड, म्यांमार : यदि आप असंख्य मगरमच्छ देखना चाहते हैं तो बर्मा के राम्री आईलैंड पहुंच जाएं।
social media
नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड, भारत : अंडमान के इस आईलैंड जंगली पशुओं से ज्यादा खतरा है यहां की आदिवासी जनजातियां, जो बाहरी को देखते ही मार देती है।
social media
इल्हा दा क्विमाडा आईलैंड, ब्राजील : स्नैक आईलैंड अर्थात सांपों का द्वीप है। यहां जिसने भी जाने की कोशिश की, वह जिंदा लौटकर नहीं आया।
social media
डेंजर आईलैंड, मालदीव : इस द्वीप के बीच सुरक्षित लंगर की कमी होने के चलते यह द्वीप खतरनाक माना जाता था।
social media
आईसोल ला गैओला आईलैंड, इटली: कई सालों से वीरान पड़े इस आईलैंड को जिसने भी खरीदा उसकी मौत हो गए। यहां लोग अपनी रिस्क पर ही जाते हैं।
social media
सेबल आईलैंड, अटलांटिक महासागर : यहां 300 से भी अधिक जहाज दुर्घटनाग्रस्त होकर डूब चुके हैं।
social media
मियाकेजीमा आईलैंड, जापान : मियाकेजीमा सक्रिय ज्वालामुखी माउंट ओयामा के कारण प्रसिद्ध है, जो कई बार फूट चुका है।
social media
रीयूनियन आईलैंड, हिन्द महासागर : यह फेमस टूरिस्ट स्पॉट है, परंतु भारी संख्या में शॉर्क की मौजूदगी के चलते यह बहुत ही खतरनाक है।
social media