Zareen Khan कभी करती थीं कॉल सेंटर में काम

14 मई 1987 को मुंबई में जन्मी जरीन खान ने रिज्वी कॉलेज ऑफ साइंस से पढ़ाई पूरी की।

social media

12वीं की पढ़ाई के बाद जरीन ने मुंबई के एक कॉल सेंटर में नौकरी करना शुरू कर दिया था।

कॉल सेंटर में नौकरी के साथ जरीन मॉडल्स के कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती थीं।

उसी दौरान जरीन फिल्म युवराज के सेट पर घूमने गई थीं। इसी फिल्म के सेट पर सलमान ने पहली बार उन्हेंजरीन को देखा था।

इसके बाद सलमान ने जरीन को ऑफिस बुलाया और फिल्म वीर (2009) के लिए साइन किया।

साल 2011 में प्रदर्शित फिल्म रेड्डी में जरीन खान को एक आयटम नंबर कैरेक्टर ढ़ीला में काम करने का अवसर मिला।

साल 2012 में प्रदर्शित फिल्म हाउसफुल 2 जरीन के करियर की एक और हिट फिल्म साबित हुई।

जरीन अक्सर 2, 1921, वजह तुम हो, हेट स्टोरी 3, हाउसफुल 2 और हम भी अकेले तुम भी अकेले जैसी फिल्मों में नजर आईं।

बॉलीवुड करियर खास नहीं चलने पर जरीन ने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख लिया और वहां की कई फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया।