रक्षाबंधन फ्लॉप होने के 5 कारण

अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' बुरी तरह फ्लॉप रही। यह इस साल अक्षय की लगातार तीसरी असफलता है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म क्यों रही असफल, आइए जानते हैं 5 कारणों से।

1) आउटडेटेट सब्जेक्ट

फिल्म में दहेज और 4 अविवाहित बहनों की शादी कराने का बोझ उठाते भाई की कहानी है। ये सब्जेक्ट फिल्मों के हिसाब से आउटडेटेड है। ऐसे विषय पर तो टीवी सीरियल बनाया जा सकता है।

2) युवाओं के लिए कुछ नहीं

फिल्म देखने वालों में युवाओं का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहता है, उनके लिए फिल्म में कुछ भी नहीं था, लिहाजा युवाओं ने फिल्म 'रक्षा बंधन' से दूरी बना ली।

3) अक्षय की ओवरएक्टिंग

अक्षय कुमार ने फिल्म में जम कर ओवर एक्टिंग की। हालांकि इस समस्या से सभी कलाकार ग्रस्त नजर आएं। ओवर एक्टिंग के कारण फिल्म देखने में मजा नहीं आया।

4) लाउडनेस

फिल्म बहुत ज्यादा लाउड है। बात चाहे रंगों की हो, संवादों की हो या एक्टिंग की हो। हर फ्रेम इतनी लाउड है कि बात बर्दाश्त के बाहर है।

5) उड़ाया गया मजाक

मोटापे, रंग और हकलाहट को लेकर मजाक बनाया गया है। गोलगप्पे खिला कर लड़का पैदा करने दावा नायक करता है। माना ये कहानी के लिए जरूरी थी, लेकिन आखिरी के 15 मिनट में इन्हें गलत ठहरा कर फिल्म खत्म की गई जिससे ये बातें बेअसर रहीं।

रेटिंग : 1/5

सेंसर सर्टिफिकेट : यू * 1 घंटा 50 मिनट