Poonam Pandey ने क्यों फैलाई मौत की झूठी खबर

2 फरवरी को आई एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

social media

पूनम की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस का‍ निधन हो गया है।

हालांकि इसके बाद पूनम के अंतिम संस्कार को लेकर कोई खबर नहीं आई और उनके परिवारवालों का भी कोई अता-पता नहीं था।

अब पूनम पांडे ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपने जिंदा होने की खबर सभी को दी है।

पूनम पांडे ने बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की खबर फैलाई थी।

पूनम ने कहा, मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं, मैं यहां हूं, जीवित हूं।

एक्ट्रेस ने कहा, मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं जूझ रही हूं, लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है।

पूनम ने कहा, कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है।

मौत की झूठी खबर फैलाने की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स पूनम पांडे को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।