फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद से तृप्ति डिमरी सुर्खियों में बनी हुई है।

फिल्म में तृप्ति ने रणबीर कपूर संग जिस तरह से इंटीमेट सीन्स दिए, उसकी खूब चर्चा हो रही है।

एनिमल की सफलता ने सालों से स्ट्रगल कर रही तृप्ति डिमरी को रातों-रात स्टार बना दिया है।

इस फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी देश की नेशनल क्रश भी बन गई हैं।

सोशल मीडिया पर तृप्ति की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

कुछ समय पहले तृप्ति के महज 4 लाख फॉलोअर्स थे, लेकिन अब यह संख्या 2.5 मिलियन हो गई है।

तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड में हुआ था, वो पिछले काफी समय से बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं।

तृप्ति डिमरी ने फिल्म बॉबी देओल के साथ 2017 में फिल्म पोस्टर ब्वॉयज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'बुलबुल' से तृप्ति ने लोगों का ध्यान अपनी और खिंचा था।

तृप्ति हाल में ओटीटी फिल्म फिल्म कला में भी नजर आई थीं।