कौन हैं स्टार्स संग पार्टीज करने वाला ओरी
एक शख्स अक्सर बी-टाउन की पार्टीज में स्टार के गले में हाथ डालकर पोज देता नजर आता है।
social media
इस शख्स का नाम ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी है। ओरी स्टार्स संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं।
ओरी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं और लोग अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि वो हैं कौन और क्या करते हैं?
ओरहान अवतरमणि एक बिजनेसमैन के बेटे हैं, जो स्टार किड्स के खास दोस्तों में शामिल हैं।
ओरहान ने सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
ओरहान को पार्टीज का शौक है और वे अक्सर बड़ी-बड़ी पार्टियों में नजर आते हैं।
ओरी एक सोशल मीडिया एक्टिवस्ट और ट्रेन्ड एनिमेटर हैं।
ओरहान अमीरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर और प्रादा जैसे कुछ बड़े ब्रांडों केसाथ भी जुड़े रहे हैं।
ओरहान की पहुंच हॉलीवुड तक भी है। वह कार्दशियन के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
ओरी फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में एक स्पेशल प्रोडक्ट मैनेजर के रुप मे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।