कौन हैं अपूर्वा मखीजा, सोशल मीडिया पर कलेशी औरत के नाम से हैं मशहूर

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अपूर्वा मखीजा भी विवादों में घिरी हुई है।

social media

अपूर्वा पर भी अश्लीलता को बढ़ावा देने और स्पष्ट यौन चर्चा में शामिल होने का आरोप है।

अपूर्वा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर द रिबेल किड और कलेशी औरत के नाम से जाना जाता है।

अपूर्वा अपने मिनी ब्लॉग, कैंडिड स्टोरीटेलिंग स्टाइल, लाइफस्टाइल और ट्रेवल कंटेंट के लिए मशहूर हैं।

अपूर्वा का नाम फोर्ब्स के टॉप 100 डिजिटल क्रिएटर्स की लिस्ट में भी शामिल है।

अपूर्वा ने पानीपत से स्कूलिंग की है। वहीं जयपुर की मनीपाल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

2023 में अपूर्वा ने Who’s Your Gynac वेब सीरीज से एक्टिंग डेब्यू किया था।

अपूर्वा ने 2024 में डिजाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन लॉन्च के लिए रैंप वॉक भी किया था।