जब मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं।
amitabh bachchan instagram
फिल्म के एक्शन सीन के दौरान अमिताभ बच्चन को पसलियों में चोट लग गई है।
amitabh bachchan instagram
इससे पहले भी अमिताभ शूटिंग के दौरान भयंकर हादसे का शिकार हो चुके हैं।
amitabh bachchan instagram
40 साल पहले अमिताभ बेंगलुरू में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।
amitabh bachchan instagram
यह हादसा इतना गंभीर था कि अमिताभ उस समय मौत के मुंह से निकल कर आए थे।
amitabh bachchan instagram
फिल्म के सीन में पुनीस इस्सर को अमिताभ के पेट पर घूंसा मारना था और उन्हें टेबल के ऊपर गिरना था।
amitabh bachchan instagram
दृश्य को वास्तविकता प्रदान करने के लिए पुनीत ने जोश में अमिताभ को जोरदार घूंसा जड़ दिया।
amitabh bachchan instagram
जब अमिताभ गिरे तो उन्हें टेबल का किनारा लग गया जिससे उनके पेट में अंदरूनी चोट आ गई।
amitabh bachchan instagram
इसके बाद आनन-फानन में बिग बी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
amitabh bachchan instagram
उस समय अमिताभ की हालत इतनी नाजुक हो गई थी कि डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था।
amitabh bachchan instagram
बताया गया था कि अमिताभ कोमा जैसी स्थिति में चले गए थे।
amitabh bachchan instagram