शादी के 4 दिन पहले वैशाली ठक्कर ने लगाया मौत को गले

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस की मौत से हर कोई सदमें में हैं।

vaishali takkar instagram

पुलिस ने वैशाली के घर से 5 पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

सुसाइट नोट में वैशाली ने राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

राहुल, वैशाली का एक्स बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है जो एक्ट्रेस की शादी नहीं होने दे रहा था।

वैशाली की शादी 20 अक्टूबर को होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने मौत को गले लगा लिया।

बताया जा रहा है कि वैशाली की शादी कैलीफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर मितेश से तय हुई थी।

इससे पहले राहुल एक बार वैशाली की सगाई तुडवा चुका था।

वैशाली की पिछले साल कैन्या के डेंटल सर्जन डॉ. अभिनंदन से सगाई हुई थी। दोनों जून 2021 में ही शादी करने वाले थे।

राहुल ने वैशाली के फोटो-वीडियो उनके मंगेतर अभिनंदन को भेज कर यह सगाई तुडवा दी थी।

वैशाली सुसाइड केस में पुलिस ने राहुल और दिशा के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।