उर्वशी रौटेला ने दबिड़ी दिबिड़ी डांस स्टेप विवाद पर तोड़ी चुप्पी

उर्वशी रौटेला हाल ही में अपने से 34 साल बड़े साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्म डाकू महाराज में नजर आई थीं।

social media

फिल्म के एक गाने दबिड़ी दिबिड़ी में उर्वशी और नंदमुरी के डांस स्टेप को लेकर जमकर बवाल मचाया था।

यूजर्स ने डांस स्टेप को काफी घटिया और वल्गर बताया था।

उर्वशी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लोग ऐसा कहेंगे।

एक्ट्रेस ने कहा कि गाना नंदामुरी बालकृष्ण के फैंस के लिए बनाया गया। इसके बोल भी उन्हीं के विचारों के अनुसार लिखे गए।

उर्वशी ने कहा कि गाने में उनकी कोरियोग्राफी में कुछ भी गलत नहीं है। यदि आप फ्रेम में केवल मुझ पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप देखेंगे कि यह शानदार है।

गाने में नंदमुरी को कभी उर्वशी के पेट पर हाथ मारते तो कभी उनकी कमर पर थप्पड़ मारते दिखाया गया है।

फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को रिलीज हुई थी।