उर्वशी रौटेला भले ही फिल्मों में कम दिखाई देती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।
अपनी खूबसूरती के कारण भी चर्चा में रहती हैं।
उर्वशी को लेकर ताजा खबर ये कि उन्होंने एक फिल्म में 3 मिनट का गाना करने के बदले में पूरे 2 करोड़ रुपये मिले।
फिल्म का नाम है 'वाल्टेयर वीरय्या' जिसमें चिरंजीवी भी हैं।
इस फिल्म का एक गाना है 'बॉस पार्टी' जिसमें उर्वशी नजर आई हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस 3 मिनट के गाने को करने के बदले में उर्वशी को 2 करोड़ रुपये की फीस चुकाई गई।
मेकर्स ने इस गाने को फिल्माने में 30 करोड़ रुपये खर्च कर डाले।