उर्वशी ढोलकिया हुईं मुंबई की गर्मी से परेशान

44 साल की उर्वशी ढोलकिया अपने बोल्ड अंदाज से अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं।

social media

उर्वशी ने हाल ही में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।

तस्वीरों में उर्वशी मल्टीकर स्विमिंग वियर पहने पूल में एंजॉय करती दिख रही हैं।

उर्वशी पानी के अंदर बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।

उर्वशी ने मिनिमल मेकअप, बालों का बन और आंखों पर सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है।

उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, दमन!! मुझे ये समय बहुत याद आता है। #mumbaiheat मुझे पागल कर रहा है।

उर्वशी के कैप्शन से साफ है कि वह मुंबई की गर्मी से परेशान हो गई हैं।

फैंस को उर्वशी का यह बोल्ड अंदाज काफी पसंद आ रहा है।