ट्विंकल खन्ना ने 50 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है।
social media
ट्विंकल खन्ना ने लंदन की गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है।
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर करके इसकी जानकारी दी है।
एक्ट्रेस ने लिखा, गोल्डस्मिथ्स में मेरा पहला दिन ऐसा लगता है जैसे कल या कई साल पहले की बात हो।
ट्विंकल के ग्रेजुएट होने पर अक्षय ने कहा कि दो साल पहले जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहती हैं, तो मुझे आश्चर्य हुआ था।
अक्षय ने कहा, मैंने आपको घर, करियर, अपने और बच्चों के साथ-साथ एक पूर्ण छात्र जीवन को मैनेज करते हुए देखा, मुझे पता चला कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी करी है।
उन्होंने कहा, आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर, मैं यह भी चाहता हूं कि मैंने थोड़ी और पढाई की होती ताकि मुझे इतने शब्द मिल सकें।
ट्विंकल ने गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।