हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी कई एक्टर्स पर्दे पर साड़ी पहने नजर आ चुके हैं।
social mediaनवाजुद्दीन फिल्म 'हड्डी' में साड़ी पहने नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।
social mediaफिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना साड़ी पहने दिखे थे।
social mediaफिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार साड़ी पहने नजर आए थे। उन्होंने ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जिसके अंदर ट्रांसजेंडर की आत्मा घुस जाती है।
social mediaएक्टर गोविंदा भी साड़ी पहनकर पर्दे पर छा चुके हैं। फिल्म 'आंटी नंबर 1' में उन्होंने साड़ी पहनी थीं।
social mediaसुपरहिट फिल्म 'चाची 420' में कमल हासन ने साड़ी पहनकर लक्ष्मी का किरदार निभाया था।
social mediaफिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में विजय राज साड़ी पहने नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने रजिया सुल्तान का किरदार निभाया था।
social mediaफिल्म 'पेइंग गेस्ट' के कई सीन्स में श्रेयस तलपड़े साड़े पहने नजर आए थे।
social media