अदा शर्मा का असली नाम जानते हैं आप
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है।
Adah Sharma Instagram
अदा शर्मा 'द केरल स्टोरी' के प्रमोशन के चलते लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और कई खुलासे भी कर रही हैं।
Adah Sharma Instagram
हाल ही में अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने असली नाम का खुलासा किया है।
Adah Sharma Instagram
एक्ट्रेस ने बताया कि उनका असली नाम अदा नहीं है। उन्होंने केवल स्क्रीन के लिए अपना नाम अदा रखा है।
Adah Sharma Instagram
अदा ने कहा, उनका असली नाम अदा नहीं बल्कि चामुंडेश्वरी अय्यर था। इसे बदलकर उन्होंने अदा शर्मा किया था।
Adah Sharma Instagram
अदा ने कहा, उनका रियल नेम बोलने में थोड़ा मुश्किल था। लोग उनका नाम सही से ले नहीं पाते थे। इसी कारण उन्होने अपना नाम बदल लिया था।
Adah Sharma Instagram
अदा शर्मा ने साल 2008 में फिल्म 1920 से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Adah Sharma Instagram