तमन्ना भाटिया बनी देश की नेशनल क्रश

तमन्ना भाटिया अपने शानदार फैशन चॉइस, जबरदस्त एक्टिंग और अविश्वसनीय डांस मूव्स के साथ एक कम्पलीट पैकेज के रूप में उभरी हैं।

tamannaah bhatia instagram

तमन्ना भाटिया ने नेशनल क्रश का खिताब भी अर्जित किया है।

तमन्ना का जबरदस्त लुक रेड कार्पेट और सोशल मीडिया पर समान रूप से धूम मचा रहा है।

आकर्षित कर देने वाले एथनिक वियर से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक तमन्ना का वॉर्डरोब उनकी बेदाग पसंद को दर्शाता है।

तमन्ना भाटिया की अभिनय क्षमता भी उनकी ऑउटफिट्स की तरह ही असाधारण है।

अभिनय कौशल के अलावा तमन्ना की डांसिंग स्किल्स भी उतनी ही आकर्षक है।

एक्ट्रेस के नए डांस नंबर कावाला ने उनके शानदार मूव्स का प्रदर्शन किया, जो लॉन्च के कुछ ही समय में देश में ट्रेंडिंग करने लगा।

तमन्ना भाटिया देश की नई नेशनल क्रश बनने की उपलब्धि का श्रेय उनकी बहुमुखी प्रतिभा और आकर्षक व्यक्तित्व को दिया जा सकता है।