तापसी का निक नेम मैगी क्यूं है

1 अगस्त को जन्मी तापसी पन्नू फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं। 2008 में उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख किया था।

तापसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की। उनकी साउथ डेब्यू फिल्म 2010 में रिलीज हुई 'झुम्मांदी नादम' थी।

बॉलीवुड में तापसी ने शुरुआत 'चश्मेबद्दूर' (2013) से की। वह पिंक, बदला, बेबी, थप्पड़, सांड की आंख, मुल्क, शाबाश मिट्ठू जैसी फिल्मों में शानदार अभिनेत्री के रूप में नजर आ चुकी हैं।

एक्‍टिंग के अलावा तापसी पन्नू को स्पोर्ट्स में भी दिलचस्पी है। उनकी अपनी खुद की बैडमिंटन टीम पुणे 7 है। उनकी टीम प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भी भाग ले चुकी है।

तापसी पन्नू के कार कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां शामिल है। उनके पास मर्सिडीज जीएलई 250डी, जीप कंपास, बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज जीटी, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और ऑडी ए8एल जैसी कारे हैं।

तापसी एक फिल्म के 5-6 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। उन्होंने 2018 में फोर्ब्स की लिस्ट में भी जगह बनाई थी।

तापसी पन्नू को घर में प्यार से 'मैगी' कहकर बुलाते हैं। यह निक नेम उन्हें अपने घुंघराले बालों की वजह से मिला है।