गदर 2 क्या है देखने लायक
गदर का सीक्वल गदर 2 बाइस साल बाद हुआ रिलीज।
social media
गदर 2 में दोहरा दी गई गदर की कहानी।
जोरदार ड्रामे, चुटीले संवाद और दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी की महसूस हुई कमी।
गदर 2 में कुछ सीन हैं जोरदार, जो मजबूर करते हैं ताली और सीटी बजाने को, लेकिन इनकी संख्या है कम।
गदर 2 की जान हैं सनी देओल। एक्शन सीन में वे छा जाते हैं।
गदर 2 में सनी ने इस बार खंबा ही उखाड़ दिया है।
अनिल शर्मा का निर्देशन है कमजोर। कहानी को और बेहतर तरीके से कर सकते थे पेश।
फिल्म को बहुत ज्यादा आशा लेकर न जाएं तो देख सकते हैं।