सनी देओल को बचपन में थी यह बीमारी, स्कूल में पड़ती थी मार
सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है।
social media
इस फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यूज के दौरान सनी अपने बचपन के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं।
सनी देओल ने अपने बचपन की एक बीमारी के बारे में भी खुलासा किया है।
सनी ने बताया कि इस बीमारी की वजह से उन्हें स्कूल में बहुत मार पड़ती थी।
सनी ने बताया कि बचपन में मुझे डिस्लेक्सिया की दिक्कत थी। मैं पढ़ाई में बहुत बेकार था। यही वजह है जो स्कूल में कई बार मैंने मार भी खाई है।
एक्टर ने कहा, मुझे लोग डफ्फर बताते थे। इतना ही नहीं मुझे बताया जाता था कि मैं पढ़ नहीं सकता।
सनी ने खुलासा किया कि वह अब भी मैं पढ़ने के मामले में कमजोर हूं। जब भी वह पढ़ने की कोशिश करते हैं तब अक्षर आगे पीछे भागने लग जाते हैं।
सनी ने कहा, कई बार लोगों के बीच मुझे टेलीप्रॉम्टर से पढ़ने के लिए कहा जाता है। तब मैं कहता हूं कि जो बोलना है बता दो लेकिन मैं पढ़कर कोई लाइन नहीं बोल सकता।
डिस्लेक्सिया एक मानसिक बीमारी है, जिसमें पढ़ने, लिखने, शब्दों को बोलने और याद रखने में परेशानी होती है।