जब सनी देओल ने गुस्से में फाड़ दी अपनी पैंट
19 अक्टूबर 1956 को जन्में सनी देओल का वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है।
social media
सनी स्कूल में अपने पिता धर्मेंद्र की जींस पहनकर जाते थे और दोस्तों को कहते थे कि यह जींस उनके पापा ने शोले में पहनी थी।
सनी ने 1983 में रिलीज फिल्म बेताब से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
सनी की सगाई 14 साल की उम्र में ही पूजा से हो गई थी।
सनी देओल को कभी अपनी पत्नी पूजा के साथ किसी कार्यक्रम या पार्टी में नहीं देखा गया।
सनी ने उस दौर में अपनी बॉडी बनाई जब आमतौर पर हीरो दुबले-पतले हुआ करते थे।
फिल्म डर के सेट पर सनी को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने अपनी जींस की जेब में हाथ डालकर उसे नीचे तक फाड़ दी थी।
सनी देओल एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राजनेता भी हैं।