मां के कहने पर पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला ने की थी मॉडलिंग

बिग बॉस विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को निधन हो गया था। सिद्धार्थ को टीवी सीरियल बालिका वधू से जबरदस्त पहचान मिली थी। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें...

सिद्धार्थ को इंटीरियर डेकोरेशन का काफी ज्यादा शौक था। उन्होंने 'रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन' से इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल थी।

सिद्धार्थ एक्टर नहीं बल्कि बिजनेसमैन बनना चाहते थे। लेकिन उन्होंने अपनी मां के कहने पर 2004 में एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था।

सिद्धार्थ ने 2008 में तुर्की में वर्ल्ड बेस्ट मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उन्होंने यह प्रतियोगिता जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

सिद्धार्थ ने साल 2008 में 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

सिद्धार्थ ने कई टीवी शोज में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2012 में शो 'बालिका वधू' से मिली।

सिद्धार्थ शुक्ला कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे। वह खतरों के खिलाड़ी 7 बिग बॉस 13 जैसे शोज के विनर भी बने।

सिद्धार्थ ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां फिल्म से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।