साल 2023 शाहरुख खान के लिए बहुत खास रहा है, इस साल उनकी तीन फिल्में सुपरहिट साबित हुई है।
इससे पहले शाहरुख पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जगह मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।
इन्हीं मुश्किल दिनों में शाहरुख के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी हो गई थी।
अब एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने अपने मुश्किल समय को लेकर बात की है।
शाहरुख ने बताया कि उस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी क्यों बना ली थी।
किंग खान ने कहा, पिछले 4-5 साल काफी परेशानी भरे रहें, मेरी एक बाद एक फिल्में फ्लॉप जा रही थीं।
मेरी पर्सनल लाइफ में काफी दिक्कते आईं। इन सब ने मुझे और भी मजबूत बना दिया और लाइफ ने बहुत बड़ी सीख भी दी।
शाहरुख ने कहा, एनालिस्ट्स ने मेरे बारे में लिखना शुरू कर दिया कि मेरा समय खत्म हो चुका है।
किंग खान ने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मैं शांत रहा और बहुत मेहनत की।
शाहरुख खान के इस बयान को उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है।