बेडरूम में हर रात लड़ते हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के क्यूट कपल में से एक है। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं।

pic credit : mira rajput

शाहिद और मीरा की शादी को सात साल हो चुके हैं। दोनों के दो बच्चे मीशा और जैन भी है।

pic credit : mira rajput

हाल ही में शाहिद ने खुलासा किया कि मीरा और उनके बीच हर रात बेडरूम में लड़ाई होती है।

pic credit : mira rajput

शाहिद ने कहा कि वह और उनकी प्यारी पत्नी हर रात पंखे की स्पीड को लेकर लड़ते हैं।

pic credit : mira rajput

उन्होंने यह भी कहा कि उनके मूर्खतापूर्ण झगड़े के बाद भी मीरा की वजह से ही उन्हें जीवन अच्छा लगता है।

pic credit : mira rajput

शाहिद ने यह भी कहा कि मीरा मेरे जीवन में बहुत कुछ लाती है। वह मुझे संतुलित करती है। मीरा मुझे सामान्य महसूस कराती है।

pic credit : mira rajput

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी। ये एक अरेंज मैरिज थी।

pic credit : mira rajput