क्या देखने लायक है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी?
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कहानी में नजर नहीं आती कोई नई बात।
social media
अनेक फिल्मों में दोहराया जा चुकी है इस तरह की कहानी और प्रसंग।
आज के दौर के हिसाब से बहुत पुरानी है कहानी। सास-बहू के सीरियल की दिलाती है याद।
फिल्म का पहला घंटा है बहुत बेकार। कनेक्ट नहीं हो पाते दर्शक।
दूसरे घंटे से फिल्म में आती है स्पीड, लेकिन जरूरत से ज्यादा मेलोड्रामा ने बिगाड़ा मामला।
करण जौहर के निर्देशन में नहीं है दम। न मनोरंजन कर पाए, न ठीक से मैसेज दे पाए।
रणवीर, आलिया, धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कलाकार हैं आकर्षण का कारण।
फिल्म का संगीत है मधुर, 'तुम क्या मिले' है हिट सांग।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मेलोड्रामैटिक फिल्म है जिसमें मौलिकता नजर नहीं आती। 2 star.