क्या आप जानते हैं रेखा का असली नाम

रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन हैं। वह तमिल एक्टर जैमिनी गणेशन और तेलुगु एक्ट्रेस पुष्पावली की संतान हैं।

social media

रेखा हमेशा दुनिया घूमना चाहती थीं इस वजह से वह एयरहोस्टेज बनने का सपना देखती थीं।

social media

रेखा को आर्थिक हालातों के चलते स्कूल छोड़ कर एक्टिंग करनी पड़ी थी।

social media

रेखा ने 12 साल की उम्र में एक तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।

social media

करियर के शुरुआती दौर में रेखा को तेलुगु की बी और सी-ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा।

social media

रेखा ने 1969 में फिल्म अनजाना सफर से बॉलीवुड डेब्यू किया।

social media

फिल्मी करियर के दौरान रेखा का नाम अमिताभ बच्चन, राज बब्बर, शत्रुघ्न सिन्हा और अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स संग जुड़ा।

social media

रेखा ऐसी पहली हीरोइन है जिन्होंने जिम जाना शुरू किया था।

social media