जब रवीना टंडन को विलेन ने किया किस

रवीना टंडन का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो किया है।

raveena tandon instagram

हाल ही में रवीना ने एक किस्सा शेयर किया जब उनके एक को-एक्टर ने उन्हें गलती से लिप किस कर लिया था।

रवीना ने का पहले फिल्म कॉन्ट्रैक्ट्स में ऐसे सीन्स को अलग से नहीं बताया जाता था।

एक्ट्रेस ने कहा, एक सीन की शूटिंग के दौरान विलेन के होंठ गलती से उनके से टच हो गए।

रवीना ने बताया इसके बाद वह तुरंत अपने रूम में गईं और उन्हें उल्टी हो गई। वह बहुत ज्यादा असहज हो गई थीं।

रवीना ने कहा कि उनका तो ऐसा रिएक्शन था कि छीं यार, जाओ ब्रश करो और कम से कम सौ बार अपना मुंह धो।

रवीना ने बताया कि इस वाकये की वजह से शूटिंग में हलचल मच गई। बाद में मेल एक्टर ने उनसे माफी भी मांगी।

रवीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाली हैं।