शरारा सूट में राशा थडानी का दिलकश अंदाज

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म आजाद से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

social media

डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

राशा अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

राशा ने इस बार रेड कलर के शरारा में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।

तस्वीरों में राशा क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग श्रग और पहने दिख रही हैं।

राशा ने ग्लॉसी मेकअप और खुले वेवी स्टाइल बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है।

राशा तस्वीरों में एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर राशा के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स है।