रणबीर कपूर को है यह बीमारी

रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रणबीर का जन्म बॉलीवुड की नामी खानदान कपूर फैमिली के घर हुआ है। रणबीर को एक्टिंग विरासत में मिली है।

social media

रणबीर कपूर का नाम उनके दादाजी के नाम पर रखा गया था जिनका पूरा नाम रणबीर राज कपूर था।

social media

रणबीर का पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था। दसवीं कक्षा के बाद वह पिता द्वारा निर्देशत फिल्म 'आ अब लौट चले' में असिस्ट करने के लिए अमेरिका चले गए थे।

social media

रणबीर की पहली कमाई 250 रुपए थी, जो उन्हें फिल्म प्रेम ग्रंथ में एक छोटे से रोल के लिए मिली थी।

social media

रणबीर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ब्लैक में संजय लीला भंसाली को असिस्ट करके शुरू का थी।

social media

2007 में फिल्म सांवरिया से रणबीर ने बतौर एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था।

social media

सांवरिया में रणबीर का रोल उनके दादाजी राज कपूर को श्रद्धांजलि के तौर पर लिखा गया था।

social media

रणबीर को नेजल डिविएट सेप्टम नाम की बीमारी है जिसकी वजह से वह जल्दी-जल्दी बोलते और खाते हैं।

social media