Adipurush Movie ट्रेलर रिव्यू

कुछ महीनों पहले प्रभास अभिनीत फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देख लोग भड़क गए थे। फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था।

social media

हाल ही में आदिपुरुष का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें से वो सबकुछ हटा दिया गया है जिसको लेकर फिल्म की आलोचना की गई थी।

नए ट्रेलर से वीडियो गेम्स जैसे वीएफएक्स हटा दिए गए हैं और दृश्यों को सामान्य किया गया है। लेकिन बात नहीं बनी।

ट्रेलर में चंद सीन देखने को मिलते हैं और ये एनिमेटेड मूवी की तरह लगते हैं। पता नहीं इस उजली कहानी में अंधेरा सा क्यों रखा गया है।

लक्ष्मण का किरदार निभाने वाला कलाकार नामी होना चाहिए था। चयन सही नहीं है। हनुमानजी के लुक पर फिर सवाल है।

रावण के लुक पर हल्ला मचा था इसलिए चतुराई से रावण को ट्रेलर के अंत में दिखाया गया और वो भी आधा चेहरा।

फिल्म को रीशूट करना संभव नहीं था। थोड़ा-बहुत तकनीकी स्तर पर भी ही फेरबदल कर सकते हैं और ये काम भी सफाई से नहीं हुआ।

ऐसी फिल्मों में वॉव फैक्टर होना चाहिए और ट्रेलर में ही वॉव फेक्टर नहीं है तो फिल्म में क्या होंगे?

ट्रेलर बहुत संभल कर बनाया गया है और सुरक्षित खेला गया दांव साफ नजर आ रहा है। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।