परिणीति चोपड़ा सगाई में हुईं इमोशनल, राघव ने पोंछे आंसू

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने 13 मई को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की है।

social media

परिणीति फैंस के साथ अपनी सगाई की अनसीन तस्वीरें शेयर करके उन पलों को याद कर रही हैं, जो अद्भुत और बहुत प्यारे हैं।

परिणीति ने एक बार फिर अपनी सगाई की अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

तस्वीर में परिणीति और उनके दोनों भाईयों के साथ राघव चड्ढा पोज देते नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपने जीजा राघव चड्ढा को टीका करती दिख रही हैं।

कुछ तस्वीरों में परिणीति काफी इमोशनल दिख रही हैं वहीं राघव उनके आंसू पोंछते दिख रहे हैं।

इन तस्वीरों के साथ परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

परिणीति और राघव चड्ढा ने पंजाबी रीति-रिवाज से दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की।

दोनों की सगाई में बॉलीवुड और राजनीति के कई दिग्गजों ने भी शिरकत की थी।