बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच मन मुटाव देखने को मिल रहा है।
बीते दिन अंकिता और विक्की को घर में मिल रहे स्पेशल ट्रीटमेंट से अन्य कंटेस्टेंट्स नाराज भी हो गए थे।
घरवालों ने नोटिस किया था कि विक्की के बाल कटे हुए है और इस मुद्दे को लेकर उन्होंने बिग बॉस पर अपना गुस्सा निकाला था।
अब विक्की को लेकर उनके बिग बॉस के सबसे करीबी दोस्त नील भट्ट ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।
नील ने सभी घरवालों के बताया कि विक्की के बाल नकली हैं। उसको हेयरलाइन और गंजेपन की दिक्कत है इसलिए उसे विग की जरूरत पड़ती है।
नील ने कहा कि विक्की हर 2 हफ्ते में मेडिकल ग्लू से विग चिपकवाते हैं।
नील ने बताया कि विक्की ने ये बात कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाई होगी। इसलिए उसको ये सर्विस मिल रही है।
विक्की जैन के बारे में ये सच्चाई जानकर सभी घरवाले काफी हैरान है।