जून 2023 सिनेमाप्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है। आइए देखते हैं जून के महीने में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं।
social media
स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स
स्पाइडर मैन के शौकीनों के लिए स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स 1 जून को रिलीज हो गई है। फिल्म को कई भाषाओं में डब कर रिलीज किया गया है।
social media
जरा हटके जरा बचके
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा 'चिड़ियाखान' फिल्म भी इसी दिन रिलीज हो रही है।
social media
ट्रांसफॉमर्स: राइज़ ऑफ द बीस्ट्स
हॉलीवुड मूवी ट्रांसफॉमर्स: राइज ऑफ द बीस्ट्स को कई भाषाओं में डब कर 9 जून को रिलीज किया जा रहा है।
social media
ब्लडी डैडी
शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म ब्लडी डैडी 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है।
social media
द फ्लैश
द फ्लैश को डब कर 15 जून को रिलीज किया जा रहा है।
social media
आदिपुरुष
साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
social media
सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।