मिशन रानीगंज के लिए स्टार्स ने ली इतनी फीस

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

social media

फिल्म की रिलीज के साथ ही कलाकारों की फीस को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। देखिए किसे मिली कितनी फीस...

अक्षय कुमार

खबरों के अनुसार फिल्म में जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार को 110 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

social media

परिणीति चोपड़ा

फिल्म में जसवंत सिंह गिल की पत्नी निर्दोष कौर की भूमिका निभा रही परिणीत को 3 करोड़ रुपए फीस दी गई है।

social media

रवि किशन

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने इस फिल्म के लिए 55 लाख रुपए चार्ज किए हैं।

social media

कुमुद मिश्रा

एक्टर कुमुद मिश्रा ने मिशन रानीगंज के लिए 30 लाख रुपए चार्ज किए हैं।

social media

दिव्येंदु भट्टाचार्य

दिव्येंदु भट्टाचार्य को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए बतौर फीस मिले हैं।

social media

पवन मल्होत्रा

फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे पवन मल्होत्रा ने 15 लाख रुपए चार्ज किया है।

social media

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा ने मिशन रानीगंज के लिए 25 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

social media