मधुबाला को बॉलीवुड की अब तक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।

मधुबाला को प्रेमनाथ से बेहद इश्क था जो कि दिलीप कुमार के बहुत अच्छे दोस्त थे।

प्रेमनाथ को जब पता चला कि दिलीप कुमार भी मधुबाला से इश्क करते हैं तो वे दोनों के बीच से हट गए।

मधुबाला इससे बेहद दु:खी हुईं और उन्होंने प्रेमनाथ को बद्दुआ दी कि उनका वैवाहिक जीवन कभी सुखी नहीं रहेगा।

मधुबाला का इसके बाद दिलीप कुमार पर दिल आ गया।

दिलीप और मधुबाला के इश्क से मधुबाला के पिता बेहद नाखुश थे और दोनों पर कड़ी नजर रखते थे।

मधुबाला को आउटडोर शूटिंग के लिए दिलीप ले जाना चाहते थे, जिसकी इजाजत मधुबाला के पिता ने नहीं दी और मामला कोर्ट तक पहुंचा।

कहने वाले कहते हैं मधुबाला का दिलीप केवल इस्तेमाल कर रहे थे। मधुबाला को फिर प्यार में धोखा मिला।

मधुबाला से रहमान, प्रदीप कुमार, भारत भूषण, कमाल अमरोही भी शादी करना चाहते थे, लेकिन इनको मधुबाला ने ठुकरा दिया।

आखिर में मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली क्योंकि मरने के पहले वे शादी करना चाहती थीं। पर जिसको उन्होंने चाहा वे इस खूबसूरत अदाकारा को नहीं मिले।