प्राण : ऐसा विलेन जो लेता था हीरो से ज्यादा फीस
12 फरवरी 1920 को जन्में प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंदर था।
social media
छठी क्लास से ही प्राण को सिगरेट पीने का चस्का लग गया था।
प्राण इंडस्ट्री के ऐसे विलेन थे, जिनको देखकर लोग अक्सर डर जाया करते थे।
पर्दे पर क्रूर और बुरे आदमी का किरदार निभाने वाले प्राण निजी जिंदगी में बेहद भले और संवेदनशील इंसान थे।
प्राण ने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया था।
पहली ही फिल्म से प्राण वो विलेन बने जो हीरो से ज्यादा फीस लेते थे।
प्राण अपनी फिल्में कभी नहीं देखते थे। उनकी नजर में यह समय की बर्बादी था।
ज्यादातर फिल्मों में प्राण नाम कलाकारों की सूची में आखिर में बड़े अक्षरों में लिखा आता था- और प्राण।
फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों ने प्राण को विलेन ऑफ द मिलेनियम के नाम से नवाजा था।