रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' धूम मचा रहा है। इस शो में जजों को शार्क्स कहकर बुलाया जाता है।
जानिए कौन हैं ये शार्क्स और इनके खुद के पास कितना धन है।
कार देखो डॉट कॉम और इंश्योरेंस देखो डॉट कॉम के मालिक अमित जैन की नेटवर्थ 2980 करोड़ रुपए बताई जाती है।
boAt कंपनी के सीएमओ और को-फाउंडर अमन गुप्ता की नेटवर्थ करीब 700 करोड़ रुपए है।
Emcure Pharmaceutical की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर की कुल संपत्ति करीब 600 करोड़ रुपए है।
ऑनलाइन चश्मे बेचने वाली कंपनी Lenskart के को-फाउंडर पीयूष बंसल की नेटवर्थ करीब 600 करोड़ है।
Sugar Cosmetics की सीईओ विनीता सिंह की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपए बताई जाती है।
शादी डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के को-फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल की नेटवर्थ करीब 185 करोड़ रुपए है।