शीशे के सामने खड़े होकर करीना ने दिए बोल्ड पोज
करीना कपूर खान अपने फैशन सेंस से अक्सर फैंस का दिल जीत लेती हैं।
kareena kapoor instagram
करीना ने ब्लैक कलर की कट-आउट मिडी ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की है।
करीना ने न्यूड मेकअप, खुले कर्ली बालों और पैरों में हाई हील्स के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है।
करीना ने स्टेटमेंट रिंग्स, मेटल हूप इयररिंग्स और ब्लैक पॉइंटेड पंप्स एक्सेसरीज कैरी की है।
इस बोल्ड ड्रेस में करीना शीशे के सामने खड़ी होकर बोल्ड अंदाज में पोज देती दिख रही हैं।
तस्वीरों के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, Last night in my closet
करीना का यह लेटेस्ट फोटोशूट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
करीना जल्द ही द बकिंघम मर्डर्स और सिंघम अगेन में दिखाई देंगी।