जाह्नवी कपूर बनेंगी आईएफएस ऑफिसर

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म उलझ का ऐलान किया है।

social media

जाह्नवी की इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया निर्देशित करेंगे।

फिल्म में जाह्नवी एक इंडियन फॉरेन सर्विस की ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं।

जाह्नवी ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।

इसके साथ जाह्नवी ने लिखा, कूटनीति की दुनिया में राज की कीमत ज्यादा होती है। उलझ की शूटिंग महीने के अंत में शुरू होगी।

फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू अहम किरदार में होंगे।

इसके अलावा जाह्नवी मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल में नजर आने वाली हैं।

जाह्नवी साउथ इंडस्ट्री में भी कदम करने जा रही हैं। वह जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' में नजर आएंगी।