अक्षय-सलमान की सलाह ठुकरा जैकलीन ठग के साथ करने वाली थी शादी
जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों 200 करोड़ रुपए के रंगदारी मामले के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंधों के कारण सुर्खियों में हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में जैकलीन को भी आरोपी बनाया गया है।
social media
जैकलीन, सुकेश से इतनी प्रभावित थीं कि उसके अपराधों का पता चलने के बाद भी उसके लगातार संपर्क में थीं।
social media
खबरों के अनुसार जैकलीन सुकेश के साथ शादी करना चाहती थीं। वह अपने दोस्तों से कहती थीं कि मुझे मेरा Dream Boy मिल गया।
social media
सुकेश ने भी जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए उनपर और उनके परिवार पर बेतहाशा पैसा लुटाया।
social media
सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपए के महंगे गिफ्ट्स दिए, जिसमें घोड़े से लेकर कार तक शामिल है।
social media
रिपोर्ट के अनुसार सुकेश ने जैकलीन को डायमंड रिंग देखर प्रपोज किया था।
social media
सुकेश संग जैकलीन की कई रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है।
social media
बताया जाता है कि सलमान और अक्षय ने जैकलीन को सुकेश से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन वो नहीं मानी।