स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 28 सितंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। अपने 7 दशक से अधिक के करियर में लता दीदी ने हजारों गाने गाए। पेश है लता मंगेशकर के बारे में कुछ रोचक बातें।
social media
लता मंगेशकर का जन्म के वक्त नाम हेमा रखा गया था।
social media
पांच साल की उम्र में ही लता जी ने अपने पिता से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी।
social media
लता मंगेशकर ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1942 में महज 13 साल की उम्र में की थी।
social media
लता जी ने 20 भाषाओं में 30 हजार गाने गाए हैं।
social media
लता ने मोहम्म रफी के साथ सैकड़ों गीत गाए थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों की बातचीत बंद हो गई।
social media
लता जी रिकॉर्डिग के समय या रियाज के समय कभी भी चप्पल नहीं पहनती थीं।
social media
लता जी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा गाना गाने वालीं सिंगर के तौर पर दर्ज है।
social media
लता जी को 1989 में दादा साहेब फाल्के और 1999 में पद्मविभूषण अवॉर्ड से नवाजा गया था।
social media
लता जी को नॉन-क्लासिकल सिंगर कैटिगरी में भारत रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।