करीना कपूर के बारे में खास बातें

21 सितंबर को जन्मी करीना कपूर फिल्मी परिवार से ताल्लुक होने के कारण बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।

kareena kapoor instagram

करीना की मां जब गर्भवती थीं तब उन्ना करेनीना नामक किताब पढ़ रही थी और उससे ही एक्ट्रेस का लिया गया है।

करीना कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किसी कारण उन्होंने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया।

करीना ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

फिल्मों में आने से पहले करीना कपूर ने किशोर नमित कपूर से अभिनय का प्रशिक्षण लिया था।

फिल्म फिदा में करीना ने पहली बार अपने करियर में निगेटिव किरदार निभाया था।

करीना जब शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं तब वह एक्टर के कहने पर शाकाहारी हो गई थीं।

करीना ने साल 2002 में रिलीज फिल्म देव में जब नहीं आए गाना भी गाया है।